Keeping in mind the coronavirus epidemic, the Rajasthan government has banned the sale of firecrackers. Chief Minister Ashok Gehlot said on Monday that he has issued instructions to ban the sale of firecrackers. Also, in view of the effect on the health of corona victims and common people, firecrackers have been asked not to use them.
कोरोनावायरस महामारी को ध्यान में रखते हुए राजस्थान सरकार ने पटाखों की बिक्री पर रोक लगा दी है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सोमवार को कहा कि उन्होंने पटाखों की बिक्री पर रोक लगाने के निर्देश जारी किए हैं. साथ ही कोरोना पीड़ितों और आम लोगों की सेहत पर पड़ने वाले असर को देखते हुए पटाखों का इस्तेमाल न करने के लिए कहा गया है.
#RajasthanNews #AshokGehlot #FirecrackersBanned